सोबजी दीए भाजा मुगेर दाल रेसिपी - Sobji Diye Bhaja Muger Dal Recipe

सोबजी दीए भाजा मुगेर दाल, एक बंगाली दाल है जिसमे सब्ज़िओ का भी प्रयोग किया जाता है. यहाँ हमने गोभी, बनास और मटर का प्रयोग किया है.

Archana's Kitchen
सोबजी दीए भाजा मुगेर दाल रेसिपी - Sobji Diye Bhaja Muger Dal Recipe
533 ratings.

दाल एक ऐसी डिश है जिसे भारत के हर घर में बनाया जाता है और इसे रोज के खाने में भी मिलाया जाता है क्यूंकि इसमें प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है. आज हम यहाँ बंगाली स्टाइल दाल बना रहे है जिसे आप किसी भी सब्ज़ी और फुल्के के साथ परोस सकते है.

सोबजी दीए भाजा मुगेर दाल रेसिपी को आलू परवल सब्ज़ी, फुल्का और चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. पंचमेल दाल रेसिपी 
  2. दाल पालक रेसिपी 
  3. राजस्थानी दाल रेसिपी

Cuisine: Bengali Recipes
Course: Lunch
Diet: Vegetarian
Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok)
Prep in

10 M

Cooks in

40 M

Total in

50 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 3/4 कप पिली मूंग दाल
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 कप गोभी , काट ले
  • 2 बड़े चम्मच हरे मटर , भाप ले
  • 1/4 हरा बीन्स , काट ले
  • 1/4 कप कद्दू , छील कर काट ले
  • 1 इंच अदरक , कस ले
  • 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  • 1 तेज पत्ता
  • 1/2 इंच दालचीनी
  • 2 लॉन्ग
  • 2 इलाइची
  • 2 सुखी लाल मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच शक्कर
  • 1 बड़े चम्मच घी
  • नमक , स्वाद अनुसार

How to make सोबजी दीए भाजा मुगेर दाल रेसिपी - Sobji Diye Bhaja Muger Dal Recipe

  1. सोबजी दीए भाजा मुगेर दाल रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले हम स्पाइस पाउडर बना लेंगे। 

  2. एक हमनदस्ते में दालचीनी, लॉन्ग, इलाइची को पीस ले और अलग से रख ले.  

  3. अब एक कढ़ाई में मूंग दाल डाले और अच्छी तरह से 8 से 10 मिनट के लिए रोस्ट कर ले. गैस बंद करें और दाल को ठंडा होने दे.

  4. ठंडा होने के बाद दाल को अच्छी तरह से धो ले. अब इसे एक प्रेशर कुकर में प्रयोग अनुसार पानी और हल्दी पाउडर के साथ डाले और 2 से 3 सिटी आने तक पका ले. प्रेशर अपने आप निकलने दे और कुकर खोल ले. 

  5. कढ़ाई को ले और उसमे तेल गरम कर ले. इसमें गोभी, हरा बीन्स, थोड़ा नमक, हल्दी पाउडर डाले और सब्ज़िओ के नरम हो जाने तक पका ले. इसमें पिसा हुआ पाउडर डाले, मिलाए और गैस बंद कर ले. 

  6. यह गोभी का मिश्रण कद्दू और हरे मटर के साथ दाल में डाले और 3 से 4 मिनट के लिए पका ले. गैस बंद करें और अलग से रख दे. 

  7. अब तड़के के लिए एक तड़का पैन में घी गरम करें। इसमें जीरा, तेज पत्ता, सुखी लाल मिर्च डाले और जीरे को तड़कने दे. अब इसमें अदरक डाले और 20 सेकण्ड्स के लिए पका ले. 

  8. इस तड़के को दाल में शक्कर के साथ डाले, मिलाए और दाल को 2 मिनट के लिए और पका ले.  गैस बंद करें और परोसे। 

  9. सोबजी दीए भाजा मुगेर दाल रेसिपी को आलू परवल सब्ज़ीफुल्का और चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।