Monday, 04 March 2019 10:00

बीटरूट पराठा रेसिपी - Whole Wheat Beetroot Paratha Recipe

बीटरूट पराठा, एक स्वाद और पोषण से भरपूर पराठा है जिसे आप अपने नाश्ते या खाने के लिए परोस सकते है. इसे जरूर बनाए और हमे बताए की यह आपको कैसा लगा?

4.9227642276423 1476 5 0

बीटरूट पराठा रेसिपी एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने बच्चो को बीटरूट खिलने का. यह फाइबर से भरपूर है और बनाने में भी बहुत आसान है. सेहतमन्द होने के साथ साथ, यह बहुत स्वादिष्ट भी होता है.  

बीटरूट पराठा रेसिपी को लौकी रायता और मिर्ची के अचार के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. चीज़ी आलू पराठा रेसिपी
  2. पंजाबी आलू पराठा रेसिपी 
  3. पालक पनीर पराठा रेसिपी

Cuisine: Indian

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Cast Iron Tawa/ Flat Skillet, Steel Mixing Bowl, KitchenAid Diamond Blender

Prep in 25 M

Cooks in 25 M

Total in 50 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 2 कप गेहूं का आटा
  • 2 बीटरूट , (चकुंदर)
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर , सेक ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • पानी , प्रयोग अनुसार
  • घी , या तेल, प्रयोग अनुसार पराठा बनाने के लिए

Directions for बीटरूट पराठा रेसिपी - Whole Wheat Beetroot Paratha Recipe

  1. बीटरूट पराठा रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले चकुंदर का छिलका निकाल ले और छोटा छोटा काट ले. 

  2. अब सॉसपैन में प्रयोग अनुसार पानी गरम करें। इसमें बीटरूट डाले और नरम होने तक पका ले. गैस बंद करें, बचे हुए पानी को फेक दे और बीटरूट को अलग से रख ले. 

  3. अब एक ब्लेंडर में बीटरूट के साथ थोड़ा सा पानी डाले और पीस ले. 

  4. एक मिक्सिंग बाउल में बीटरूट प्यूरी, गेहूं का आटा, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा, नमक डाले और आते को गुंद ले. 

  5. इसको ढक ले और 15 मिनट के लिए अलग से रख दे. अब इसे छोटे छोटे पोरशन में कर ले और अलग से रख ले. 

  6. अब बेलन की मदद से गोल या अपनी पसंद के आकर का पराठा बना ले.

  7. एक टो पर थोड़ा तेल या घी गरम करें। पराठा डाले और दोनों तरफ से अच्छी तरह पक जाने तक पका ले. आगरा जरुरत पड़े तो और घी लगाए। कुरकुरा होने के बाद परोसे।

  8. बीटरूट पराठा रेसिपी को लौकी रायता और मिर्ची के अचार के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे। 

Read English version of the same recipe -> Whole Wheat Beetroot Paratha Recipe