बादाम दूध रेसिपी - Badam Milk Recipe

बादाम दूध एक स्वादिष्ट और सेहतमंद पेय है जिसे आप गर्मियों में परोस सकते है. इस दूध को आप अपनी हाउस पार्टीज के लिए भी परोस सकते है.

बादाम दूध रेसिपी - Badam Milk Recipe
536 ratings.

इंडिया में आप लोगो को ठंडा बादाम दूध गर्मियों में पिटे हुए देखेंगे। आपको बादाम दूध सड़क पर भी बेचते हुए लोग मिल जायेंगे। इसमें दूध को बादाम से फ्लेवर किया जाता है जो बहुत ही स्वादिष्ट लगता है. आप इसे अपने मेहमानो को भी परोस सकते है.

बादाम दूध रेसिपी को आलू पोहा के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे। 

Cuisine: Indian
Course: Side Dish
Diet: Vegetarian
Prep in

5 M

Cooks in

30 M

Total in

35 M

Makes:

4 ServingsServe Badam Milk during breakfast or in the evenings along with Aloo Poha to your kids and family members.

Ingredients

  • 1 कप बादाम , भिगो ले
  • 1 लीटर दूध
  • 1 कप शक्कर
  • 2 इलाइची , तोड़ ले
  • 1 छोटा चम्मच केसर

How to make बादाम दूध रेसिपी - Badam Milk Recipe

  1. बादाम दूध बनाने के लिए सबसे पहले बादाम का छिलका निकाल कर काट ले. अब इन्हे मिक्सर ग्राइंडर में डाले और पीस ले. पेस्ट को अलग से रख ले 

  2. एक सॉसपैन में दूध डाले और उबलने के लिए रख दे. उबाला आने के बाद उसमे बादाम, इलाइची, शक्कर, केसर डाले और गाढ़ा होने तक पकाए। ठंडा या गरम परोसे। 

  3. बादाम दूध रेसिपी को आलू पोहा के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Badam Milk Recipe - Almond Milk