एगलेस चॉकलेट चिप एंड हनी कुकी रेसिपी - Eggless Chocolate Chip And Honey Cookies Recipe
बनाने में सरल और खाने में स्वादिष्ट, एगलेस चॉकलेट चिप एंड हनी कुकी रेसिपी को मसाला चाय और ग्रिल्ड राजमा सैंडविच के साथ शाम की चाय के वक़्त परोसे।
एगलेस चॉकलेट चिप एंड हनी कुकी रेसिपी एक सरल और जल्द बनने वाली रेसिपी है जिसे आप 40 मिनट के अंदर बना सकते है. इस कुकी को बनाने के लिए बहुत कम सामग्री की आवश्यकता होती है. इसमें चॉकलेट चिप्स और शहद का प्रयोग किया जाता है.
एगलेस चॉकलेट चिप एंड हनी कुकी रेसिपी को मसाला चाय और ग्रिल्ड राजमा सैंडविच के साथ शाम की चाय के वक़्त परोसे।
20 M
25 M
45 M
4 Servings
Ingredients
- 3/4 कप मैदा (ऑल पर्पस आटा)
- 1/4 कप कास्टर शक्कर , पाउडर
- 2 छोटे चम्मच शहद
- 1/2 छोटा चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट
- 1/2 कप मक्खन , रूम टेम्परेचर
- 2 बड़े चम्मच चॉकलेट चिप्स , काट ले
How to make एगलेस चॉकलेट चिप एंड हनी कुकी रेसिपी - Eggless Chocolate Chip And Honey Cookies Recipe
एगलेस चॉकलेट चिप एंड हनी कुकी रेसिपी बनाने के लिए, एक बाउल में मैदा, कास्टर शक्कर, शहद, वैनिला एसेंस डाले और अच्छी तरह से मिला ले.
अब इसमें मक्खन डाले और अच्छी तरह से मिला कर गुंद ले. पानी न डाले। इस मिश्रण को 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दे.
फ्रिज से निकाले और इस मिश्रण की 8 छोटी बॉल बनाके, हाथो के बिच में दबाए और फ्लैट कर ले. ऊपर चॉक्लेट चिप्स लगाए और धीरे से दबा ले.
ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर पहले से 10 मिनट के लिए गरम कर ले.
अब एक एल्युमीनियम ट्रे को मक्खन से ग्रीस कर ले और इसमें कुकीज को रख दे. इस ट्रे को ओवन में डाले और 10 से 12 मिनट या सुनहरा भूरा होने तक बेक कर ले.
ओवन से निकाले और इन्हे ठंडा होने। ठंडा होने के बाद परोसे।
एगलेस चॉकलेट चिप एंड हनी कुकी रेसिपी को मसाला चाय और ग्रिल्ड राजमा सैंडविच के साथ शाम की चाय के वक़्त परोसे।
Read English version of the same recipe -> Eggless Chocolate Chip And Honey Cookies Recipe