गाजर का हलवा रेसिपी - Gajar Ka Halwa (Recipe In Hindi)

Archana's Kitchen
1079 ratings.

गाजर का हलवा एक इंडियन पुडिंग है जो उत्तर भारत में बहुत बनाया जाता है. इस हलवे को लाल गाजर से त्यौहार पर बनाया जाता है. यह हलवा ख़ास तोर पर सर्दियों के दिनों में खाया जाता है. इसमें खोया और ड्राई फ्रूट्स का प्रयोग किया जाता है जो इसके स्वाद को और भी बढ़ाता है. इस हलवे को बनाने में 45 से 60 मिनट्स लगता है. यह गाजा का हलवा आप अपनी हाउस पार्टीज के लिए भी बना सकते है. 

गाजर हलवे को अपने खाने के बाद मीठे के लिए परोसे। 

अगर आपको यह हलवा पसंद आया हो तो, आप यह मिठाई भी बना सकते है 

  1. गेहूं का हलवा 
  2. बेसन के लड्डू
  3. चकुंदर का हलवा  

Course: Dessert
Diet: Vegetarian
Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok)
Prep in

15 M

Cooks in

60 M

Total in

75 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 500 ग्राम गाजर , कस ले
  • 1/2 कप घी , या मक्खन
  • 3 कप दूध
  • 3/4 कप शक्कर
  • 1 छोटा चमच्च इलाईची पाउडर
  • 10 बादाम , कस के काट ले

How to make गाजर का हलवा रेसिपी - Gajar Ka Halwa (Recipe In Hindi)

  1. गाजर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले साड़ी सामग्री तैयार कर ले और अलग से रख दे. 

  2. अब एक कढ़ाई में घी गरम करें। इसमें कसी हुई गाजर डाले और नरम होने तक पकाए।  

  3. नरम होने के बाद, इसमें दूध डाले और मध्यम आंच पर कर ले. इस मिश्रण को उबलने दे. दूध के ईवापोरेट होने तक पकने दे. 

  4. इसके बाद इसमें शक्कर, इलाईची और बादाम डाले। हलवे को मिलाते रहे जब तक शक्कर अच्छी तरह से घुल न जाए. 

  5. हो जाने के बाद, गैस बंद करें और गरमा गरम परोसे। गाजर हलवे को अपने खाने के बाद मीठे के लिए परोसे।

Read Hindi version of the same recipe -> Gajjar Halwa Recipe | Carrot Halwa | Indian Carrot Pudding