बनाना एपल मैश - Mashed Banana Apple (Recipe In Hindi)

Dhara joshi
बनाना एपल मैश - Mashed Banana Apple (Recipe In Hindi)
779 ratings.

6+ शिशु को आप यह बनाना और ऐपल को मैश कर के खीला सकते है। पचने मे हल्का और वजन बढा ने के लिए केला बहेतरीन फल है।बनाना एपल मैश खाने में स्वादिष्ट होता है और बच्चे इसे बहुत पसंद भी करते है. 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. सब्ज़ी और चावल 
  2. दाल और चावल 
  3. चना दाल और चावल 

Cuisine: Indian
Course: Lunch
Diet: Vegetarian
Prep in

5 M

Cooks in

5 M

Total in

10 M

Makes:

2 Servings

Ingredients

  • 1 केला
  • 1/2 सेब

How to make बनाना एपल मैश - Mashed Banana Apple (Recipe In Hindi)

  1. बनाना एपल मैश बनाने के लिए सबसे पहले आधे ऐपल के छिलके उतारकर बारीक टुकडे कर ले और 1 कप पानी मे उबाल ले। बनाना के टुकडे कर ले और चम्मच से मैश कर ले।

  2. कटोरी मे ऐपल के गले हुए टुकडे ले और चम्मच से मैश कर ले। बनाना डालकर मिलाए। शिशु को खिलाए। 

  3. 6+ शिशु को आप यह बनाना और ऐपल को मैश कर के खीला सकते है।