पंजाबी राजमा मसाला रेसिपी - Punjabi Rajma Masala (Recipe In Hindi)

Archana's Kitchen
3699 ratings.

पंजाबी राजमा मसाला उत्तर भारत की एक स्वादिष्ठ करी है. इस रेसिपी को हर घर में अक्सर चावल के साथ बनाया जाता है. पंजाबी राजमा मसाला खाने में स्वादिष्ठ है और बनाने में आसान। उत्तर भारत में कहीं जगह रोड साइड स्टाल्स में भी राजमा चावल बहुत मशहूर है. 

पंजाबी राजमा मसाला को चावल और कचुम्बर सलाद के साथ रात के खाने के लिए परोसे। 

Course: Main Course
Diet: Vegetarian
Prep in

15 M

Cooks in

90 M

Total in

105 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 1 कप राजमा
  • 1 इंच अदरक , कस ले
  • 2 कली लहसुन , कस ले
  • 1 प्याज , काट ले
  • 1 टमाटर , प्यूरी
  • 1 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च जीरा पाउडर , सेक ले
  • 1 छोटा चमच्च गरम मसाला पाउडर
  • 4 इलाइची , पाउडर कर ले
  • 1 बड़ा चमच्च मक्खन
  • 2 टहनी हरा धनिया , काट ले
  • 1 छोटा चमच्च तेल
  • नमक , स्वाद अनुसार

How to make पंजाबी राजमा मसाला रेसिपी - Punjabi Rajma Masala (Recipe In Hindi)

  1. पंजाबी राजमा मसाला को बनाने के लिए, पहले हम राजमा को 8 से 10 घंटे के लिए भिगो ले. 

  2. मिक्सर ग्राइंडर में प्याज, अदरक और लहसुन डाले। पीस कर अलग से रख दे. 

  3. अब एक प्रेशर कुकर में तेल गरम कर ले. इसमें प्याज,अदरक और लहसुन का पेस्ट डाले। 2 से 4 मिनट तक पकने दे 

  4. 4 मिनट बाद इसमें टमाटर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला पाउडर और इलाइची पाउडर डाले। 

  5. 2 मिनट के लिए पकाए और फिर भिगोया हुआ राजमा इसमें डाल के मिला दे. प्रयोग अनुसार पानी डाले और मिला ले.

  6. कुकर को ढक ले और 6 से 8 सिटी आने तक पकने दे. 8 मिनट बाद गैस कम कर ले और 15 मिनट तक पकने दे. गैस बंद करें। प्रेशर को अपने आप निकलने दे और देखे की राजमा पका की नहीं।

  7. अगर नहीं तो थोड़े समय के लिए और पकाए। पकने के बाद गरमा गरम परोसे. पंजाबी राजमा मसाला को चावल और कचुम्बर सलाद के साथ रात के खाने के लिए परोसे।