बेक्ड बीन्स आलू चाट रेसिपी - Aloo Chaat Recipe With Baked Beans
बेक्ड बीन्स आलू चाट रेसिपी एक स्वादिष्ट चाट रेसिपी है जो आप कम समय में बना सकते है. इस चाट डिश को मसाला चाय या फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ शाम के नाश्ते के लिए परोसे।
बेक्ड बीन्स आलू चाट रेसिपी एक स्वादिष्ट रेसिपी है जिसमे आलू और ब्रेड को बेक्ड बीन्स के साथ पकाया जाता है. इसके बाद इस पर सेव, प्याज और चटनी का प्रयोग किया जाता है.
बेक्ड बीन्स आलू चाट रेसिपी को मसाला चाय या फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ शाम के नाश्ते के लिए परोसे।
अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है
30 M
25 M
55 M
4 Servings
Ingredients
- 8 ब्रेड
- बेक्ड बीन्स , प्रयोग अनुसार
- 4 आलू , उबालकर मैश कर ले
- 1 छोटा चमच्च जीरा पाउडर
- 2 प्याज
- 2 हरी मिर्च , बारीक काट ले
- चाट मसाला पाउडर , गार्निश के लिए
- हरा धनिया , थोड़ा, बारीक काट ले
- सेव , गार्निश के लिए
- हरी चटनी
- इमली की चटनी
- अनारदाना , सर्व करने के लिए
- नमक , स्वाद अनुसार
- ओलिव का तेल , ब्रेड सेकने के लिए
How to make बेक्ड बीन्स आलू चाट रेसिपी - Aloo Chaat Recipe With Baked Beans
बेक्ड बीन्स आलू चाट रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले साड़ी सामग्री तैयार कर ले. सबसे पहले बेक्ड बीन्स बना ले. (आप बाजार से लाया हुआ बेक्ड बीन्स का भी प्रयोग कर सकते है)
एक बाउल में उबले हुए आलू, नमक, जीरा पाउडर, चाट मसाला पाउडर, 1 बड़ा चमच्च ओलिव का तेल, हरा धनिया डाले और अच्छी तरह से मैश कर ले। अलग से रख दे.
अब ब्रेड स्लाइस पर थोड़ा ओलिव का तेल लगाए और उन्हें आधा काट ले. इसके बिच में आलू का मिश्रण रखे और अच्छी तरह से फैला ले.
एक तवा पर थोड़ा तेल गरम करें. ब्रेड और आलू के मिश्रण को तवे पर रखें और दोनों तरफ से पैटी की तरह सुनहरा होने तक पका ले. पकने के बाद अलग से रख ले.
एक बाउल में प्याज, चाट मसाला पाउडर, हरा धनिया डाले और अच्छी तरह से मिला ले. अलग से रख दे.
परोसने के लिए एक प्लेट में ब्रेड आलू की पैटी रखें। ऊपर से गरम बेक्ड बीन्स डाले। इसपर प्याज का मिश्रण और सेव डालकर परोसे। स्वाद के लिए ऊपर से थोड़ा चाट मसाला पाउडर भी छिड़के।
बेक्ड बीन्स आलू चाट रेसिपी को मसाला चाय या फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ शाम के नाश्ते के लिए परोसे।
Read English version of the same recipe -> Aloo Chaat Recipe With Baked Beans - Roz Ka Khana With Figaro Olive Oil