बनाना ऐपल पिस्ता पोरीज रेसिपी - Banana Apple Porridge (Recipe In Hindi)
पोहा के साथ केले, सेब और पिस्ता के साथ बना हुआ ये पोरीज स्वादिष्ट और पौष्टिक है। ये दिखने मे जितना आकर्षक है उतना ही कैल्शियम ,प्रोटीन और फाइबर से भरपूर है। सुबह के नाश्ते मे लेने से शरीर को उर्जा प्रदान करता है। बच्चो को खिलाने का भी श्रेष्ठ विकल्प है।
बनाना ऐपल पिस्ता पोरीज को फल और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे।
अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी नाश्ते के लिए बना सकते है
5 M
10 M
15 M
2 Servings
Ingredients
- 1/4 कप केला , काटा हुआ
- 1/4 कप सेब , बिना छिलका उतारे छोटे टुकड़े
- 1 छोटा चमच्च पिस्ता
- 2/3 कप पोहा
- 1-1/2 कप दूध
- 2 बड़े चमच्च शक्कर
- इलाइची पाउडर , चुटकी भर
- दालचीनी पाउडर , स्वाद अनुसार
How to make बनाना ऐपल पिस्ता पोरीज रेसिपी - Banana Apple Porridge (Recipe In Hindi)
बनाना ऐपल पिस्ता पोरीज बनाने के लिए पोहा को छन्नी मे डालकर धो ले। और थोडी देर के लिए पानी सुखाने साइड मे रखे।
नोन स्टीक कढाई मे दुध, चीनी और पिस्ता मिलाकर धीमी आँच पर 5 मिनट तक पकाए । फिर सेब और केले डालकर 2 मिनट तक पकाए ।
पोहा डालकर 2 से 3 मिनट तक पकाए । गेस बंद कर इलायची पाउडर और दालचीनी पाउडर मिलाकर परोसे।
सेब के टुकडो से सजाए । बनाना ऐपल पिस्ता पोरीज को फल और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे।