चकुंदर, गाजर और ककड़ी का सलाद रेसिपी - Beetroot, Carrot & Cucumber Salad with Peanuts Recipe

यह एक स्वाद से भरपूर सलाद रेसिपी है जिसे आप अपने रोज के खाने के लिए परोस सकते है. इस सलाद को पंचमेल दाल, लौकी बड़ी की सब्ज़ी और फुल्के के साथ परोसे।

Archana's Kitchen
चकुंदर, गाजर और ककड़ी का सलाद रेसिपी - Beetroot, Carrot & Cucumber Salad with Peanuts Recipe
1176 ratings.

चकुंदर, गाजर और ककड़ी का सलाद रेसिपी एक सरल और सेहतमंद सलाद रेसिपी है जिसे आप अपने रोज के खाने के साथ परोस सकते है. यह सलाद मिनरल और विटामिन से भरपूर है. इस में मूंगफली का भी प्रयोग किया जाता है जो इस सलाद में क्रंच देती है.

चकुंदर, गाजर और ककड़ी का सलाद रेसिपी को पंचमेल दाल, लौकी बड़ी की सब्ज़ी और फुल्के के साथ परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है,

  1. कचुम्बर सलाद रेसिपी
  2. पुदीना प्याज कचुम्बर सलाद रेसिपी
  3. कच्चे आम और ककड़ी का सलाद रेसिपी

Course: Side Dish
Diet: Vegetarian
Equipments Used: Glass Mixing Bowl
Prep in

30 M

Cooks in

0 M

Total in

30 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 2 चकुंदर , कस ले
  • 2 गाजर , कस ले
  • 1 ककड़ी , बीज निकलकर काट ले
  • 4 बड़े चम्मच मूंगफली
  • 1 हरी मिर्च , काट ले
  • 4 टहनी हरा धनिया , काट ले
  • 1 छोटा चम्मच निम्बू का रस
  • 1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर
  • नमक , स्वाद अनुसार

How to make चकुंदर, गाजर और ककड़ी का सलाद रेसिपी - Beetroot, Carrot & Cucumber Salad with Peanuts Recipe

  1. चकुंदर, गाजर और ककड़ी का सलाद रेसिपी बनाने के लिए पहले सारी सामग्री तैयार कर ले. 

  2. एक मिक्सिंग बाउल में चकुंदर, गाजर, ककड़ी, मूंगफली, हरी मिर्च, हरा धनिया, निम्बू का रस, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला पाउडर, नमक डाले और अच्छी तरह से मिला ले. 

  3. एक बाउल में निकाले और परोसे। चकुंदर, गाजर और ककड़ी का सलाद रेसिपी को पंचमेल दाललौकी बड़ी की सब्ज़ी और फुल्के के साथ परोसे।

Read English version of the same recipe -> Beetroot, Carrot & Cucumber Salad with Peanuts Recipe