बीटरूट ककड़ी और पाइनएप्पल का जूस रेसिपी - Beetroot, Cucumber & Pineapple Juice

बीटरूट ककड़ी और पाइनएप्पल का जूस, एक स्वादिष्ट रेसिपी है जिसे आप कभी भी बना सकते है. लेकिन आप इसे अपने नाश्ते के साथ परोसे, क्यूंकि यह सबसे ज्यादा लाभदायक सुबह होता है.

Archana's Kitchen
बीटरूट ककड़ी और पाइनएप्पल का जूस रेसिपी - Beetroot, Cucumber & Pineapple Juice
604 ratings.

बीटरूट जूस एक सेहतमंद जूस है जिसमे विटामिन और मिनरल की मात्रा बहुत अधिक होती है. बीटरूट आपका स्टैमिना बढ़ता है और ब्लड प्रेशर को भी सही रखता है. यहाँ हमने बीटरूट के साथ ककड़ी और पाइनएप्पल भी मिलाया है जो इस जूस को और भी सेहतमंद बनाता है. आप इस सुबह अपने नाश्ते के साथ परोस सकते है या फिर शाम में पी सकते है.

बीटरूट ककड़ी और पाइनएप्पल का जूस रेसिपी को आलू पोहा के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. गाजर लौकी का रस रेसिपी
  2. पाइनएप्पल जल जीरा रेसिपी

Cuisine: Continental
Course: World Breakfast
Diet: Vegetarian
Equipments Used: KitchenAid Diamond Blender
Prep in

5 M

Cooks in

10 M

Total in

15 M

Makes:

1 Servings

Ingredients

  • 3 बीटरूट , छीलकर काट ले
  • 1 ककड़ी , छीलकर काट ले
  • 1 कप पाइनएप्पल , काट ले
  • 1/2 इंच अदरक , कस ले
  • 2 छोटे चम्मच निम्बू का रस
  • 1 कप पानी , ठंडा

How to make बीटरूट ककड़ी और पाइनएप्पल का जूस रेसिपी - Beetroot, Cucumber & Pineapple Juice

  1. बीटरूट ककड़ी और पाइनएप्पल का जूस रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक ब्लेंडर या जूसर में बीटरूट, ककड़ी, पाइनएप्पल डाले और प्यूरी बना ले.

  2. इस प्यूरी को छान ले और रस को एक बाउल में निकाल ले.

  3. पल्प को फिर से ब्लेंडर में डाले, पानी डाले और फिर से ब्लेंड कर ले. फिर से छान ले और बाउल में मिला ले. निम्बू का रस डाले, मिलाए और परोसे। 

  4. बीटरूट ककड़ी और पाइनएप्पल का जूस रेसिपी को आलू पोहा के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Beetroot Juice Recipe With Cucumber & Pineapple