चाइनीस चिकन फ्राइड राइस रेसिपी - Chinese Chicken Fried Rice Recipe

चाइनीस चिकन फ्राइड राइस रेसिपी एक सरल और स्वादिष्ट रेसिपी है जिसे आप अपने व्यस्त दिनों के लिए बना सकते है. इस डिश को रात के खाने के लिए सोया चंक्स मंचूरियन के साथ परोसे।

Shaheen Ali
चाइनीस चिकन फ्राइड राइस रेसिपी - Chinese Chicken Fried Rice Recipe
1955 ratings.

चाइनीस चिकन फ्राइड राइस रेसिपी एक आसान और जल्द बनाने वाली रेसिपी है जिसे आप अपने व्यस्त दिनों के लिए बना सकते है. इसमें चिकन और लेटस का प्रयोग किया जाता है जो इसके स्वाद और फ्लेवर को और भी बढ़ाता है. आप इसे बनाने के लिए बचे हुए चावल का भी प्रयोग कर सकते है. 

चाइनीस चिकन फ्राइड राइस रेसिपी को रात के खाने के लिए सोया चंक्स मंचूरियन के साथ परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. पुदीना दही चावल
  2. घी चावल 
  3. पालक खिचड़ी

Cuisine: Chinese
Course: Dinner
Diet: Non Vegeterian
Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok)
Prep in

10 M

Cooks in

10 M

Total in

20 M

Makes:

2 Servings

Ingredients

  • 2 कप चावल , पके हुए
  • 4 लेटस , श्रेड कर ले
  • 1 कप चिकन , बोनलेस
  • 2 छोटे चमच्च सोया सॉस
  • 1 छोटा चमच्च काली मिर्च पाउडर , क्रश कर ले
  • 1 बड़ा चमच्च तेल
  • नमक , स्वाद अनुसार

How to make चाइनीस चिकन फ्राइड राइस रेसिपी - Chinese Chicken Fried Rice Recipe

  1. चाइनीस चिकन फ्राइड राइस बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें चिकन के टुकड़े डाले और अच्छी तरह पका ले. 

  2. चिकन के पक जाने के बाद इसमें सोया सॉस, नमक, काली मिर्च पाउडर डाले और कुछ सेकण्ड्स के लिए पका ले.

  3. अब इसमें लेटस डाले, मिलाए और 4 से 5 मिनट के लिए पकने दे. 

  4. 4 से 5 मिनट के बाद इसमें पके हुए चावल डाले और अच्छी तरह से मिला ले. 2 मिनट तक पकने के बाद, गैस बंद करें और परोसे. 

  5. चाइनीस चिकन फ्राइड राइस रेसिपी को रात के खाने के लिए सोया चंक्स मंचूरियन के साथ परोसे।

You can adjust the quantity of lettuce, chicken and soy sauce as per your requirement. 

You can also add some scrambled eggs to this recipe to make it more nutritious. 

Read English version of the same recipe -> Chinese Fried Rice Recipe With Chicken And Shredded Lettuce