कटाची आमटी रेसिपी - Katachi Amti (Recipe In Hindi)
त्यौहार के लिए पर्याप्त, कटाची आमटी एक स्वादिष्ट महाराष्ट्रियन रेसिपीज है जिसे आप पुरन पोली के साथ परोसे।
कटाची आमटी महाराष्ट्रा की एक साइड डिश है जिसे पुरन पोली के साथ परोसा जाता है. महाराष्ट्र के त्यौहार के दिनों में इस डिश को पुरन पोली के साथ बनाया जाता है. कटाची आमटी को चना दाल के लेफ्टओवर स्टॉक से बनाया जाता है. इसे आप जरूर बनाए और हमे बताए की यह आपको कैसी लगी.
कटाची आमटी को पुरन पोली के साथ त्यौहार के दिनों में परोसे।
अगर आपको यह रेसिपी पसंद हो तो, आप यह भी बना सकते है
10 M
15 M
25 M
4 Servings
Ingredients
- 2 कप दाल का पानी , चना दाल का पानी
- 1 कप पानी , प्रयोग अनुसार
- 3 लॉन्ग
- 2 पूरी काली मिर्च
- 1 छोटा चमच्च जीरा
- 1 छोटा चमच्च राइ
- 1 तेज पत्ता
- 5 कढ़ी पत्ता , तोड़ ले
- 1 छोटा चमच्च गुड़ , कस ले
- 1 छोटा चमच्च इमली का पेस्ट , अपने अनुसार ज्यादा कम कर ले
- 1/2 छोटा चमच्च गोडा मसाला
- 1 बड़ा चमच्च तेल
- हरा धनिया , थोड़ा, काट ले
- नमक , to taste
How to make कटाची आमटी रेसिपी - Katachi Amti (Recipe In Hindi)
कटाची आमटी बनाने के लिए सबसे पहले पानी को दाल के पानी में मिला ले. अलग से रख दे.
अब एक सॉसपैन में तेल गरम करें। इसमें राइ डाले और 10 सेकण्ड्स तक पकने दे.
10 सेकण्ड्स के बाद ,इसमें लॉन्ग, तेज पत्ता और काली मिर्च डाले। 20 सेकण्ड्स तक पकाने के बाद इसमें जीरा, कढ़ी पत्ता और हरा धनिया डाले।
30 सेकण्ड्स बाद, दाल का पानी, गुड़, इमली का पेस्ट, गोडा मसाला और नमक डाले। उबाला आने तक पकाए। उबाला आने के बाद गैस बंद करें और परोसे।
कटाची आमटी को पुरन पोली के साथ त्यौहार के दिनों में परोसे।
Read English version of the same recipe -> Katachi Amti Recipe (Spicy Accompaniment To Maharashtrian Puran Poli)