Khichdi Roti रेसिपी - खिचड़ी रोटी (Recipe In Hindi)

Archana's Kitchen
Khichdi Roti रेसिपी - खिचड़ी रोटी (Recipe In Hindi)
876 ratings.

हम सभी को गरम खिचड़ी और पोंगल घी के साथ खाना बहुत पसंद है। लेफ्टओवर खिचड़ी के बारे में क्या? आप इस खिचड़ी को अलग अलग प्रकार से प्रयोग कर सकते है। इसलिए आप इस खिचड़ी को आटे में मिलाकर रोटी बना सकते है. 

खिचड़ी रोटी को गुजराती दाल और सेव टमाटर की सब्ज़ी के साथ परोसे।

 

Cuisine: Indian
Course: Indian Breakfast
Diet: Vegetarian
Equipments Used: Pure Iron Roti Tawa
Prep in

0 M

Cooks in

15 M

Total in

15 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 1 कप खिचड़ी , पहले से बनी हुई
  • 1/4 कप चावल का आटा , प्रयोग अनुसार
  • तेल , प्रयोग अनुसार
  • 1/4 कप प्याज , बारीक काट ले
  • नमक , स्वाद अनुसार

How to make Khichdi Roti रेसिपी - खिचड़ी रोटी (Recipe In Hindi)

  1. खिचड़ी रोटी बनाने के लिए सबसे पहले एक बेकिंग पेपर को अपने तवे के साइज का काट ले और उस पर तेल लगा ले.

  2. अब एक बाउल में खिचड़ी, चावल का आटा, नमक और प्याज डाले। अच्छी तरह से मिला ले. 

  3. अब धीमी आंच पर एक तवा गरम करें। आटे में से छोटा टुकड़ा ले और उस बेकिंग पेपर पर रखे. अपने हाथ से उसे रोटी की तरह फैलाए। 

  4. रोटी बन जाने के बाद इस पेपर को गरम तवा पर रखे. 15 से 20 सेकण्ड्स तक रखे और फिर पेपर निकाल दे. 

  5. चारो तरफ तेल डाले और दोनों तरफ से पकने तक पकाए। पकने के बाद गरमा गरम परोसे। 

  6. खिचड़ी रोटी को गुजराती दाल और सेव टमाटर की सब्ज़ी के साथ परोसे।

Read Hindi version of the same recipe -> Khichdi Roti Recipe