मिर्ची पकौड़ी रेसिपी - Mirchi Pakodi (Recipe In Hindi)

Dhara joshi
मिर्ची पकौड़ी रेसिपी - Mirchi Pakodi (Recipe In Hindi)
520 ratings.

मिर्ची पकौड़ी मशहूर स्ट्रीट चाट है। इसे आप कभी भी बना सकते है। पार्टी का लिए बेस्ट स्टार्टर है और बारीश के मौसम मे परफेक्ट स्नेक्स है। खट्टी- मीठी और चटाकेदार तीखी यह चाट हरी मिर्च और बेसन से बनाई है जिसमे इमली की स्टफिंग भरी है।

मिर्ची पकौड़ी को मसाला चाय के साथ शाम के चाय के वक़्त परोसे। 

Cuisine: Indian
Course: Snack
Diet: Vegetarian
Prep in

10 M

Cooks in

30 M

Total in

40 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

    स्टफिंग के लिए
  • 6 हरी मिर्च , बड़ी वाली
  • 2 बड़े चमच्च इमली का पेस्ट
  • 2 बड़े चमच्च गुड़
  • 1/4 छोटा चमच्च अजवाइन
  • 1/4 छोटा चमच्च सौंफ पाउडर
  • 3 बड़े चमच्च बेसन , भूना हुआ
  • 1/4 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • नमक , स्वादानुसार
  • बेटर ( घोल) के लिए
  • 1-1/2 कप बेसन
  • 1/2 छोटा चमच्च बेकिंग सोडा
  • हल्दी पाउडर , चुटकीभर
  • अजवाइन , चुटकीभर
  • पानी , जरूरत अनुसार
  • अन्य सामग्री
  • प्याज , (बारीक काटा हुआ) जरूरत अनुसार
  • मूंगफली  , मसाला मूंगफली जरूरत अनुसार
  • हरा धनिया , (बारीक काट हुआ) जरूरत अनुसार
  • नीम्बू का रस , जरूरत अनुसार
  • चाट मसाला पाउडर , जरूरत अनुसार

How to make मिर्ची पकौड़ी रेसिपी - Mirchi Pakodi (Recipe In Hindi)

  1. इमली की पेस्ट और गुड को मिला ले ।

  2. हरीमिर्च को बिच मे चिरा लगाकर काटे इस तरह की स्टफिंग भर सके और बिज निकाल ले।

  3. कटोरी मे इमली गुड पेस्ट, और स्टफिंग की सारी चीजो को मिलाकर हरी मिर्च मे भर ले।

  4. दूसरे कटोरे मे बेसन के घोल की सारी चीजे मिलाकर घोल तैयार कर ले।

  5. पेन मे तेल गर्म कीजिए

  6. भरी हुई हरीमिर्च को बेसन के घोल मे डुबोकर तेल मे मीडियम आँच पर ब्राउन और क्रिस्पी फ्राइ ले।

  7. सभी मिर्च को तल कर प्लेट मे लिजिए थोड़ा ठंडा होने पर टुकडो मे काट ले और फिर से पेन मे थोडा सा तेल लेकर पेन फ्राइ कर ले।

  8. सर्विग प्लेट मे निकाल कर उपर प्याज, मसालेदार मूंगफली, हरा धनिया, नींबू का रस, और चाट मसाला छिड़क कर तुरंत परोसे। मिर्ची पकौड़ी को मसाला चाय के साथ शाम के चाय के वक़्त परोसे।

टमाटर सोस, हरी चटनी या सालसा के साथ परोसे।