मूली रायता रेसिपी - Mooli Raita Recipe
मूली रायता एक सां रायता रेसिपी है जिसे आपन अपने रोज के खाने के लिए बना सकते है. इस रायते को पनीर बटर मसाला और फुल्के के साथ अपने दिन के खाने के लिए परोसे.
मूली रायता एक बहुत ही सेहतमंद और आसान डिश है जिसे आप अपने खाने के साथ परोस सकते है. मूली का अक्सर हम सलाद में प्रयोग करते है, लेकिन यहा मूली का प्रयोग रायता बनाने में करें। आप इसे अपने पराठो के साथ भी परोस सकते है.
मूली रायता रेसिपी को पनीर बटर मसाला और फुल्के के साथ अपने दिन के खाने के लिए परोसे.
अगर आपको यह रेसिपी पसंद नहीं है, तो आप यह भी बना सकते है,
15 M
20 M
35 M
4 Servings
Ingredients
- 2 कप हंग दही
- 2 मूली , कास ले
- 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
- 1 हरी मिर्च , बारीक काट ले
- 1 हरा धनिया , थोड़ा, बारीक काट ले
- नमक , स्वाद अनुसार
How to make मूली रायता रेसिपी - Mooli Raita Recipe
मूली रायता बनाने के लिए सारी सामग्री तैयार कर ले. अब एक बाउल में दही डाले और अच्छी तरह से फेट ले.
अब इसमें मूली, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक डाले और मिला ले. परोसे।
मूली रायता रेसिपी को पनीर बटर मसाला और फुल्के के साथ अपने दिन के खाने के लिए परोसे.
Read English version of the same recipe -> Mooli Raita Recipe - Spiced Yogurt Salad with Radish