अमरंथ कीरई पोरियल रेसिपी - South Indian Amaranth Stir Fry (Recipe In Hindi)

Archana's Kitchen
अमरंथ कीरई पोरियल रेसिपी - South Indian Amaranth Stir Fry (Recipe In Hindi)
639 ratings.

अमरंथ कीरई पोरियल की सब्ज़ी में अमरंथ को भाप कर उसे मसालो के साथ पकाया जाता है. अमरंथ की सब्ज़ी में बहुत न्युट्रिशन होता है और यह डायबीटीएस के लिए अच्छी मानी जाती है. अमरंथ कीरई पोरियल को मिक्स्ड वेजिटेबल सांबर और चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आयी हो तो, आप यह भी बना सकते है,

  1. पारसी लगन सारा इस्त्यु
  2. चिल्ली मिली 
  3. ओरिया घंटे तरकारी 

Course: Lunch
Diet: Diabetic Friendly
Prep in

20 M

Cooks in

15 M

Total in

35 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 300 ग्राम्स अमरंथ के पत्ते , धोकर काट ले
  • 1/2 छोटा चमच्च राइ
  • 1/2 छोटा चमच्च जीरा
  • 1 छोटा चमच्च सफेद उरद दाल (split)
  • 1 टहनी कढ़ी पत्ता 
  • 1/4 छोटा चमच्च हींग
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 1 छोटा चमच्च नारियल , कसा हुआ

How to make अमरंथ कीरई पोरियल रेसिपी - South Indian Amaranth Stir Fry (Recipe In Hindi)

  1. अमरंथ कीरई पोरियल बनाने के लिए, सबसे पहले अमरंथ को प्रेशर कुकर में पानी और नमक के साथ एक सिटी बजने तक पका ले.

  2. एक सिटी बजने के बाद, गैस बंद कर ले और कुकर को ठन्डे पानी के निचे रख ले. अमरंथ को निकलकर अलग से रख दे. 

  3. अब एक छोटी कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें राइ, जीरा, दाल डाले और 20 सेकण्ड्स के लिए पकने दे. उसके बाद इसमें हींग, कढ़ी पत्ता डाले और मिला ले. 

  4. इस तड़के को अमरंथ के ऊपर डाले और अच्छी तरह से मिला ले. अमरंथ कीरई पोरियल को मिक्स्ड वेजिटेबल सांबर और चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read Hindi version of the same recipe -> Thandu Keerai Poriyal Recipe - Amaranth Leaves Stir Fry