स्वीट लाइम सोडा रेसिपी - Sweet Lime Soda (Recipe In Hindi)

Dhara joshi
स्वीट लाइम सोडा रेसिपी - Sweet Lime Soda (Recipe In Hindi)
2365 ratings.

नींबू की ताजगी और सोडा का पंच से भरा पह स्वीट लाइम सोडा गर्मी के दिनो के लिए उत्तम ड्रिंक है। सादे से नींबू सरबत पी कर थक गये है तो इसे एक बार अवश्य बनाए । जटपट बन जाए ऐसा ये ड्रिंक पार्टी के लिए और घर पर आने वाले मेहमान के लिए परफेक्ट है।

स्वीट लाइम सोडा को मठरी और बिस्किट्स के साथ शाम के समय परोसे.

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. जल जीरा 
  2. लस्सी 

 

 

Cuisine: Indian
Course: Snack
Diet: Vegetarian
Equipments Used: Glass Mixing Bowl
Prep in

15 M

Cooks in

0 M

Total in

15 M

Makes:

2 Servings

Ingredients

  • 4 बड़ा चमच्च शक्कर
  • 1/4 कप निम्बू का रस
  • 1 कप पानी
  • 1 कप सोडा
  • 1 छोटा चमच्च जीरा पाउडर
  • काला नमक या सेंधा नमक , स्वाद अनुसार
  • काली मिर्च पाउडर  , चुटकी भर
  • पुदीना , प्रयोग अनुसार
  • बर्फ , प्रयोग अनुसार

How to make स्वीट लाइम सोडा रेसिपी - Sweet Lime Soda (Recipe In Hindi)

  1. स्वीट लाइम सोडा बनाने के लिए एक पतीले मे नींबू का रस, पानी, चीनी, जीरा पाउडर, कालानमक, कालीमिर्च पाउडर डालकर मिलाए ।

  2. चीनी घुलने तक मिलाए । सीरप तैयार है।

  3. ग्लास मे बर्फ के टुकडे, पुदीना पत्ते, नींबू का टुकडा डाले ,फिर सीरप डालिए, फिर सोडा डालकर तुरंत परोसे।

  4. सुझाव - चीनी का उपयोग अपने स्वादानुसार करे। कालानमक की जगह नमक या सेधा नमक भी इस्तेमाल कर सकते है।

  5. स्वीट लाइम सोडा को मठरी और बिस्किट्स के साथ शाम के समय परोसे.