थेंगाई पाल कुर्मा रेसिपी - Thengai Paal Kurma (Recipe In Hindi)

Archana's Kitchen
थेंगाई पाल कुर्मा रेसिपी - Thengai Paal Kurma (Recipe In Hindi)
353 ratings.

थेंगाई पाल कुर्मा जिसे वेल्लई कुर्मा भी कहा जाता है चेटिनाड भोजन का एक हिस्सा है. इसमें सब्ज़िओ को नारियल के दूध के साथ पकाया जाता है. आप अपनी पसंद की सब्ज़ी इसमें डाल सकते है और हरी मिर्च से इसमें तीखापन लाया जाता है. नारियल का दूध डालने से इसमें क्रीमी टेक्सचर आता है और इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. 

थेंगाई पाल कुर्मा को अप्पम या लच्छा पराठे के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. सोया कीमा मसाला
  2. हरे मटर का निमोना 
  3. शिमला मिर्च करी

Cuisine: Chettinad
Course: Dinner
Diet: Vegetarian
Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok)
Prep in

15 M

Cooks in

35 M

Total in

50 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 2 आलू
  • 1 गोभी , काट ले
  • 1/2 कप हरे मटर
  • 1 प्याज , काट ले
  • 4 हरी मिर्च , सीधा और पतला काट ले
  • 4 लहसुन
  • 1 इंच दाल चीनी
  • 3 इलाइची
  • 3 लॉन्ग
  • 1 तेज पत्ता
  • 1 बड़ा चमच्च घी , या तेल (प्रयोग अनुसार)
  • 3/4 कप नारियल का दूध , गाढ़ा
  • नमक , प्रयोग अनुसार

How to make थेंगाई पाल कुर्मा रेसिपी - Thengai Paal Kurma (Recipe In Hindi)

  1. थेंगाई पाल कुर्मा बनाने के लिए सबसे पहले आलू को प्रेशर कुकर में पानी और नमक के साथ डाले। 2 सिटी आने तक पकाए और गैस बंद कर ले. प्रेशर निकलने दे और आलू को ठंडा कर ले. छिलका निकाले और छोटा छोटा काट ले. 

  2. गोभी को भी काट ले और पानी में 3 मिनट के लिए उबाल ले. पानी निकाले और अलग से रख दे.

  3. अब एक कढ़ाई में घी या तेल गरम करें। इसमें दालचीनी, इलाइची और तेज पत्ता डाले। 15 सेकण्ड्स बाद इसमें प्याज, सुखी लाल मिर्च डाले और प्याज के नरम होने तक पकने दे. 

  4. अब इसमें आलू, गोभी और मटर डाले। एक कप पानी और नमक डालकर मिला ले. पानी के उबलने के बाद इसमें नारियल का दूध डाले और 5 मिनट तक पकने दे. 

  5. 5 मिनट के बाद, गैस बंद करें और गरमा गर्म परोसे। थेंगाई पाल कुर्मा को अप्पम या लच्छा पराठे के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read Hindi version of the same recipe -> Thengai Paal Kurma Recipe - Mixed Vegetables In Coconut Gravy