वेजिटेबल राइस उपमा रेसिपी - Vegetable Rice Upma (Recipe In Hindi)

बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट, वेजिटेबल राइस उपमा को नारियल की चटनी और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे।

Archana's Kitchen
वेजिटेबल राइस उपमा रेसिपी - Vegetable Rice Upma (Recipe In Hindi)
768 ratings.

वेजिटेबल राइस उपमा एक ऐसी नाश्ते की डिश है जिस बनाने में ज्यादा वक़्त नै लगता और यह आपके सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है. उपमा एक ऐसी डिश है जिसमे आप रवा, रागी, मिलेट आदि का प्रयोग भी कर सकते है. अपनी पसंद की सब्ज़ी इसमें मिलाए और नाश्ते का आनंद ले. 

वेजिटेबल राइस उपमा को नारियल की चटनी और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी नाश्ते के लिए बना सकते है 

  1. टमाटर पोहा 
  2. बेले डोसा 
  3. मसाला पालक भुर्जी 

Course: South Indian Breakfast
Diet: Gluten Free
Prep in

20 M

Cooks in

40 M

Total in

60 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 1 कप चावल
  • 1 प्याज
  • 1 टमाटर
  • 4 हरी मिर्च , काट ले
  • 1 इंच अदरक , कस ले
  • 1 टहनी कढ़ी पत्ता 
  • 1 गाजर , बारीक काट ले
  • 5 हरा बीन्स , काट ले
  • 1/4 कप हरे मटर
  • 2 बड़े चमच्च तेल
  • 1 छोटा चमच्च राइ
  • 1 बड़ा चमच्च सफ़ेद उरद दाल
  • 1 बड़ा चमच्च चना दाल
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 2 कप पानी  , गरम

How to make वेजिटेबल राइस उपमा रेसिपी - Vegetable Rice Upma (Recipe In Hindi)

  1. वेजिटेबल राइस उपमा बनाने के लिए सबसे पहले चावल को 2 घंटे के लिए पानी में भिगो ले. पानी निकाल ले और इस मिश्रण को एक कपडे पर फैला ले. सूखने के बाद चावल को मिक्सर ग्राइंडर में डाले और पीस ले.

  2. एक स्टीमर में गाजर, हरे बीन्स, मटर को थोड़े नमक के साथ डाले और पका ले. अलग से रख दे. 

  3. प्रेशर कुकर में तेल गरम कर ले. इसमें राइ डाले और 10 सेकण्ड्स के लिए पका ले. 10 सेकण्ड्स के बाद इसमें उरद दाल, चना दाल डाले और 1 मिनट के लिए पका ले. 

  4. 1 मिनट के बाद इसमें प्याज, हरी मिर्च, अदरक, कढ़ी पत्ता डाले और प्याज के नरम होने तक पका ले. 

  5. प्याज के नरम होने के बाद, इसमें टमाटर डाले और उसके नरम होने के लिए पका ले. पकी हुई सब्जिआ, नमक डाले और 1 मिनट के लिए पका ले. 

  6. 3 कप गरम पानी डाले और पानी के उबलने तक पकाए। पानी के उबलने के बाद इसमें चावल का पाउडर डेल. अच्छी तरह से मिला ले और कुकर में 2 सिटी आने तक पकाए। प्रेशर को निकलने दे.

  7. कुकर को खोले और मिला ले. इसमें 1 बड़ा चमच्च घी डाले और मिला ले. हरे धनिये से गार्निश करें और परोसे। वेजिटेबल राइस उपमा को नारियल की चटनी और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Vegetable Rice Upma Recipe