बिरयानी चम्मंथी रेसिपी - Biryani Chammanthi Recipe

बिरयानी के साथ परोसने के लिए, बिरयानी चम्मंथी को बनाए और अपनी पसंद की बिरयानी और बूंदी रायता के साथ रात के खाने के लिए परोसे।

Archana's Kitchen
बिरयानी चम्मंथी रेसिपी - Biryani Chammanthi Recipe
580 ratings.

बिरयानी चम्मंथी रेसिपी एक स्वादिष्ट रेसिपी है जिसे थालासेरी बिरयानी के साथ परोसा जाता है. यह बिरयानी केरला में बनाई जाती है जो बाकी बिरयानी से अलग होती है. यह बनाने में आसान है और आप इसे अपने खाने के साथ भी बना सकते है.

बिरयानी चम्मंथी रेसिपी को अपनी पसंद की बिरयानी और बूंदी रायता के साथ रात के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह चटनी भी बना सकते है 

  1. धनिया पुदीना चटनी 
  2. चना दाल चटनी 
  3. गाजर चटनी 

Cuisine: Kerala Recipes
Course: Side Dish
Diet: Vegetarian
Prep in

25 M

Cooks in

0 M

Total in

25 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 1 कप नारियल
  • 6 टहनी हरा चना
  • 10 पुदीना
  • 2 हरी मिर्च
  • 4 कली लहसुन
  • 1 इंच अदरक
  • 1 छोटा चमच्च जीरा
  • 1 निम्बू का रस
  • नमक , स्वाद अनुसार

How to make बिरयानी चम्मंथी रेसिपी - Biryani Chammanthi Recipe

  1. बिरयानी चम्मंथी बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर ग्राइंडर में नारियल, हरा चना, पुदीना, हरी मिर्च, लहसुन, अदरक, जीरा और नमक डाले। पेस्ट बना ले. 

  2. इसमें निम्बू का रस डाले और मिला ले. परोसे। 

  3. बिरयानी चम्मंथी रेसिपी को अपनी पसंद की बिरयानी और बूंदी रायता के साथ रात के खाने के लिए परोसे।