कॉर्न शिमला मिर्च सैंडविच रेसिपी - Corn And Capsicum Sandwich Recipe

कॉर्न शिमला मिर्च सैंडविच रेसिपी, एक आसान रेसिपी जिसे आप सुबह या शाम के नाश्ते के लिए परोस सकते है. इसमें कॉर्न और शिमला मिर्च का प्रयोग किया जाता है जो आपके सैंडविच को सेहतमंद बनाता है.

Pooja Thakur
कॉर्न शिमला मिर्च सैंडविच रेसिपी - Corn And Capsicum Sandwich Recipe
1560 ratings.

कॉर्न शिमला मिर्च सैंडविच रेसिपी एक आसान रेसिपी है जिसे आप सुबह के नाश्ते के लिए बना सकते है. यह बनाने में आसान है और 30 मिनट से कम समय में बन जाता है. आप इस सैंडविच को चाय के साथ शाम के नाश्ते के लिए भी परोस सकते है.

कॉर्न शिमला मिर्च सैंडविच रेसिपी को मसाला चाय या फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ शाम के नाश्ते के लिए परोसे। इस सैंडविच को आप अपने बच्चो को स्कूल के बाद स्नैक्स में भी दे सकते है.

Prep in

10 M

Cooks in

10 M

Total in

20 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 1 कप स्वीट कॉर्न , भाप ले
  • 1 शिमला मिर्च (हरी) , बारीक काट ले
  • 1/2 बड़ा चमच्च काली मिर्च पाउडर
  • 1/2 बड़ा चमच्च रेड चिल्ली फलैक्स
  • 2 टहनी हरा धनिया , बारीक काट ले
  • 1/4 कप चीज़ , कस ले
  • 8 ब्रेड
  • मक्खन , प्रयोग अनुसार
  • नमक , स्वाद अनुसार

How to make कॉर्न शिमला मिर्च सैंडविच रेसिपी - Corn And Capsicum Sandwich Recipe

  1. कॉर्न शिमला मिर्च सैंडविच रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में कॉर्न, शिमला मिर्च, काली मिर्च पाउडर, रेड चिल्ली फलैक्स, हरा धनिया, चीज़ डाले और अच्छी तरह से मिला ले.

  2. ब्रेड पर मक्खन लगाए। इस पर कॉर्न कैप्सिकम मसाला डाले और दूसरी ब्रेड से ढक ले. ऊपर और साइड में मक्खन लगाए। 

  3. इस सैंडविच को सैंडविच मेकर में डाले और दोनों तरफ से सुनहरा और भूरा होने तक पका ले. पक जाने के बाद काट ले और परोसे। 

  4. कॉर्न शिमला मिर्च सैंडविच रेसिपी को मसाला चाय या फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ शाम के नाश्ते के लिए परोसे। इस सैंडविच को आप अपने बच्चो को स्कूल के बाद स्नैक्स में भी दे सकते है.

  5.  

Read English version of the same recipe -> Corn And Capsicum Sandwich Recipe