घी रोस्ट डोसा रेसिपी - Homemade Crisp Ghee Roast Dosa (Recipe In Hindi)
Popular South Indian Dosa recipe which is easy to make and yummy to taste
घी रोस्ट डोसा एक सरल रेसिपी है जो बहुत जल्दी बन जाती है अगर डोसे का मिश्रण तैयार हो. दाल और चावल से बना यह डोसा सेहतमंद है और बच्चो के बिच में भी पसंद किआ जाता है. आप इसे अपने नाश्ते के लिए या रात के खाने के लिए बना सकते है.
घी रोस्ट डोसा को मिक्स्ड वेजिटेबल सांबर और नारियल की चटनी के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।
अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी नाश्ते के लिए बना सकते है
15 M
30 M
45 M
4 Servings
Ingredients
- इडली डोसा मिश्रण , प्रयोग अनुसार
- घी , डोसा बनाने के लिए (प्रयोग अनुसार)
How to make घी रोस्ट डोसा रेसिपी - Homemade Crisp Ghee Roast Dosa (Recipe In Hindi)
घी रोस्ट डोसा बनाने के लिए सबसे पहले एक डोसा तवा गरम करें।
गरम होने के बाद इस पर एक बड़ा चमच्च डोसा मिश्रण डाले और बिच में से बहार की तरफ फैलाए। गोल आकार का डोसा बना ले.
1 छोटा चमच्च तेल या घी दोसे के चारो तरफ डाले और गैस की आंच तेज कर ले. निचे से सुनहरा होने तक पकाए और फिर उसे चमच्च की मदद से पलट दे.
दूसरी तरफ भी सुनहरा होने तक पकाए और गरमा गरम परोसे। घी रोस्ट डोसा को मिक्स्ड वेजिटेबल सांबर और नारियल की चटनी के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।