कवाती रेसिपी - Nepali Beans Soup (Recipe In Hindi)

Dhara joshi
कवाती रेसिपी - Nepali Beans Soup (Recipe In Hindi)
577 ratings.

कवाती एक बहुत लोकप्रिय नेपाली सूप है। जिसे विशेष रूप से जनाई पूर्णिमा के दिन पर बनाया जाता है। कवाती मे सभी तरह के बीन्स डाले जाते है इसीलिए यह प्रोटीन से भरपूर डिश है। कवाती एक स्वस्थ भोजन के रूप में जाना जाता है, खाँसी को ठीक करता है और बिमारी के बाद शरीर को ऊर्जावान बनाता है।

कवाती को अपने खाने के पहले परोसे। आप इसके बाद नेपाली आलू तारेको को फुल्के के साथ खाने के लिए परोसे। 

Cuisine: Nepalese
Course: Dinner
Diet: High Protein Vegetarian
Prep in

1440 M

Cooks in

30 M

Total in

1470 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 1/2 कप राजमा
  • 1/2 कप हरी मूंग दाल , पूरी
  • 1/4 कप काला चना
  • 1/4 कप अरहर दाल
  • 1/2 कप सूखे मटर
  • 1 छोटा चमच्च जीरा
  • 1 छोटा चमच्च राइ
  • 1 छोटा चमच्च अजवाइन ,  
  • 1 छोटा चमच्च सौंफ 
  • 1 छोटा चमच्च धनिया पाउडर ,  
  • 1 छोटा चमच्च जीरा पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च लाल मिर्च
  • 3 बड़े चमच्च तेल
  • नमक , [स्वादानुसार 
  • 1 कप टमाटर , बारीक काट ले
  • 1/2 कप प्याज
  • 6 कली लहसुन
  • 1 इंच अदरक

How to make कवाती रेसिपी - Nepali Beans Soup (Recipe In Hindi)

  1. कवाती को बनाने के लिए सबसे पहले सभी तरह के बीन्स को रातभर भिगो के रखे। आप चाहे तो अंकुरित भी कर सकते है।

  2. प्याज, लहसुन और अदरक को पीसकर पेस्ट बनाए।

  3. प्रेशर कूकर मे तेल गर्म करे. जीरा, राई, अजवाइन, सौंफ डाले और 15 सेकण्ड्स तक पकने दे. 

  4. 15 सेकण्ड्स बाद प्याज का पेस्ट डालकर 5 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाए। 

  5. 5 मिनट बाद उसमे मिक्स बीन्स और धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, और नमक डालकर 5 मिनट तक पकाए ।

  6. और जरूरत अनुसार पानी डालकर प्रेशर कुक कर ले।

  7. कूकर खोल के देखे । बीन्स को पानी की जरूरत हो तो और पानी मिलाकर पकाए। सूप का गाढा पन या पतला अपनी पसंद अनुसार रखे।

  8. प्याज के लच्छे से सजाकर परोसे। कवाती को अपने खाने के पहले परोसे। आप इसके बाद नेपाली आलू तारेको को फुल्के के साथ खाने के लिए परोसे।