पाइनएप्पल लस्सी रेसिपी - Pineapple Lassi Recipe
पाइनएप्पल लस्सी, एक स्वाद से भरपूर लस्सी है जिसमे हमने पाइनएप्पल को काट कर मिलाया है जो इस लस्सी का स्वाद और फ्लेवर और भी बढ़ा देता है.
पाइनएप्पल लस्सी रेसिपी, एक स्वादिष्ट लस्सी है जिसे आप दिन के किसी भी समय पी सकते है. आप इसे अपने सुबह के नाश्ते के लिए भी बना सकते है या फिर अपने खाने के साथ भी पी सकते है. पाइनएप्पल डालने से इस लस्सी में और भी स्वाद आ जाता है.
पाइनएप्पल लस्सी रेसिपी को जयपुरी आलू प्याज की सब्ज़ी, अजवाइन पूरी और प्याज पुदीना कचुम्बर सलाद के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।
20 M
0 M
20 M
4 Servings
Ingredients
- 1/2 कप पाइनएप्पल , छोटा काट ले
- 1/4 कप शक्कर
- 2 कप दही
- 3 केसर
- 1/4 कप क्रीम
- नमक , चुटकी भर
- बर्फ , प्रयोग अनुसार
How to make पाइनएप्पल लस्सी रेसिपी - Pineapple Lassi Recipe
पाइनएप्पल लस्सी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में पाइनएप्पल, शक्कर डाले और 2 से 3 मिनट के लिए पका ले. गैस बंद करें, अलग से रख ले और ठंडा होने दे.
अब एक बड़े बाउल में दही, दूध, क्रीम, बर्फ, केसर, नमक डाले और ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह से ब्लेंड कर ले.
इसमें पका हुआ पाइनएप्पल डाले और अच्छी तरह से मिला ले. ग्लास में डाले और ठंडा परोसे।
पाइनएप्पल लस्सी रेसिपी को जयपुरी आलू प्याज की सब्ज़ी, अजवाइन पूरी और प्याज पुदीना कचुम्बर सलाद के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।
Read English version of the same recipe -> Pineapple Lassi Recipe