साउथ इंडियन स्टाइल वेजिटेबल कुरमा रेसिपी - Vegetable Kurma (Recipe In Hindi)

Archana's Kitchen
साउथ इंडियन स्टाइल वेजिटेबल कुरमा रेसिपी - Vegetable Kurma (Recipe In Hindi)
821 ratings.

साउथ इंडियन स्टाइल वेजिटेबल कुरमा एक स्वादिष्ट रेसिपी है जिसमे बहुत सारी सब्ज़िओ का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें काजू और नारियल के पेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है जो इसके स्वाद को और भी बढ़ाता है. इससे आप अपने दिन के खाने के लिए भी बना सकते है.

साउथ इंडियन स्टाइल वेजिटेबल कुरमा को बीटरूट पचड़ी और लच्छा पराठा के साथ रात के खाने के लिए परोसे. 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. सोया कीमा मसाला
  2. हरे मटर का निमोना 
  3. शिमला मिर्च करी 

The contest is in association with Preethi Kitchen Appliances.

Click To Shop Preethi Appliances

Course: Lunch
Diet: Vegetarian
Prep in

15 M

Cooks in

45 M

Total in

60 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 2 कप सब्जिआ , गाजर, बीन्स, हरे मटर, आलू और गोभी
  • 2 प्याज
  • 2 टमाटर , प्यूरी बना ले
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 बड़ा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 1-1/2 बड़ा चमच्च धनिया पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च काली मिर्च पाउडर
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 2 इंच दाल चीनी
  • 3 इलाइची
  • 4 लॉन्ग
  • 1 बड़ा चमच्च अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 4 बड़े चमच्च नारियल , कस ले
  • 2 बड़े चमच्च खस खस
  • 15 काजू
  • 2 बड़े चमच्च तेल
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • हरा धनिया , थोड़ा (गार्निश के लिए)

How to make साउथ इंडियन स्टाइल वेजिटेबल कुरमा रेसिपी - Vegetable Kurma (Recipe In Hindi)

  1. साउथ इंडियन स्टाइल वेजिटेबल कुरमा बनाने के लिए सबसे पहले सारी सब्ज़िओ को धो कर काट ले. अब इन्हे प्रेशर कुकर में पानी और नमक के साथ डाले और 2 सिटी आने तक पका ले. प्ठन्डे पानी के निचे रखे ताकि पानी निकल जाए. अलग से रख दे.

  2. अब एक मिक्सर ग्राइंडर में प्याज और टमाटर डाले और इसका पेस्ट बना ले. 

  3. काजू को 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दे. उसके बाद उसे खस खस और थोड़ा पानी के साथ एक मिक्सर में डाले और पीस ले. 

  4. नारियल का भी पेस्ट बना ले और अलग से रख दे. 

  5. अब एक कढ़ाई में तेल गरम कर ले. इसमें दालचीनी, इलाइची और लॉन्ग डाले। 15 सेकण्ड्स बाद इसमें प्याज और हरी मिर्च डाले। प्याज के नरम होने तक पका ले. 

  6. अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और 1 मिनट तक पका ले. अब इसमें टमाटर की प्यूरी डाले और 3 मिनट तक पकने दे. 

  7. अब इसमें सारे मसाले डाले और मिला ले. अब इसमें सब्जिआ, नमक और पानी डाले और 5 मिनट तक पकने दे. 

  8. इसमें नारियल खस खस का पेस्ट डाले, मिलाए और गैस बंद कर दे. परोसे। 

  9. साउथ इंडियन स्टाइल वेजिटेबल कुरमा को बीटरूट पचड़ी और लच्छा पराठा के साथ रात के खाने के लिए परोसे.

Read Hindi version of the same recipe -> South Indian Style Vegetable Kurma Recipe