सेवई बिरयानी रेसिपी - Vermicelli Biryani (Recipe In Hindi)

Archana's Kitchen
सेवई बिरयानी रेसिपी - Vermicelli Biryani (Recipe In Hindi)
495 ratings.

सेवई बिरयानी एक सरल और जल्दी बनने वाली डिश है जिसे नाश्ते या रात के खाने के लिए परोसा जा सकता है. इस रेसिपी को आप अपने बच्चो के लंच बॉक्स में भी पैक कर सकते है. इसमें बहुत साड़ी सब्ज़िओ का भी प्रयोग किआ जाता है जो इस रेसिपी को सेहतमंद बनाता है. 

सेवई बिरयानी को फ़िल्टर कॉफ़ी और फलो के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह नाश्ते की रेसिपीस भी बना सकते है 

  1. आलू पराठा 
  2. रवा उपमा 
  3. अंडा भुर्जी 

MTR Roasted Vermicelli - 250 gms

Carrot - 1, finely chopped

French Beans, handful, finely chopped

Capsicum, 1 - diced

Onion, 1 - Finely sliced

Green peas- 1 small cup

Garam Masala - 1/2 tsp

Dhaniya Powder - 1/2 tsp

Biriyani Masala - 1/2 tsp

Turmeric - 1 tsp

Jeera/Cumin - 1 tsp

Oil - As needed

To grind to a Paste

Onion - 1, roughly chopped

Saunf/ fennel - 1 Tsp

Green Chillies - 2-3 

Cilantro/Coriander leaves- a handful

Garlic - 2 cloves

Ginger - 1/2 inch

Cuisine: Indian
Course: South Indian Breakfast
Diet: Vegetarian
Prep in

15 M

Cooks in

15 M

Total in

30 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 250 ग्राम्स सेवई , सिकी हुई
  • 1 गाजर , बारीक काट ले
  • हरा बीन्स , बारीक काट ले
  • 1 शिमला मिर्च (हरी) , काट ले
  • 1 प्याज , बारीक काट ले
  • 1 कप हरा मटर
  • 1/2 छोटा चमच्च गरम मसाला पाउडर
  • 1/2 छोटा चमच्च धनिया पाउडर
  • 1/2 छोटा चमच्च बिरयानी मसाला
  • 1 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च जीरा
  • तेल , प्रयोग अनुसार
  • पेस्ट के लिए
  • 1 प्याज , काट ले
  • 1 छोटा चमच्च सौंफ 
  • 2 हरी मिर्च
  • हरा धनिया , थोड़ा
  • 2 कली लहसुन
  • 1/2 इंच अदरक

How to make सेवई बिरयानी रेसिपी - Vermicelli Biryani (Recipe In Hindi)

  1. सेवई बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम कर ले. इसमें पेस्ट बनाने की दी गई सामग्री डाले और 2 मिनट तक सेक ले. सेकने के बाद ठंडा कर ले. ठंडा होने के बाद मिक्सर में डाले और पीस ले. 

  2. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें जीरा और प्याज डाले। प्याज के नरम होने तक पकाए। 

  3. प्याज के नरम होने के बाद इसमें गाजर, शिमला मिर्च, बीन्स और मटर डाले। 2 मिनट तक पकाए और इसमें हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, धनिया पाउडर, बिरयानी मसाला डाले और सबको अच्छी तरह से मिला ले.  

  4. अब इसमें पिसा हुआ मसाला डाले और 2 से 3 मिनट तक पकने दे. अब इसमें 1 कप पानी डाले और पकने दे. 

  5. उबाला आने के बाद इसमें सिकी हुई सेवई डाले और मिला ले. 5 से 7 मिनट तक पकने दे और फिर गरमा गरम परोसे।

  6. सेवई बिरयानी को फ़िल्टर कॉफ़ी और फलो के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Vermicelli Biryani Recipe