करी पाउडर रेसिपी - Curry Powder Recipe

करी पाउडर एक स्पाइस मिक्स है जिसमे दक्षिण भारतीय मसालों का प्रयोग किया जाता है. आप इस करी पाउडर का प्रयोग किसी भी भी सब्ज़ी बनाने में कर सकते है, यह उसको अलग स्वाद और फ्लेवर देगा।

Archana's Kitchen
करी पाउडर रेसिपी - Curry Powder Recipe
1907 ratings.

करी पाउडर रेसिपी एक फ्लेवर से भरपूर स्पाइस मिक्स है जिसमे दक्षिण भारतीय मसालों का प्रयोग किया जाता है. इसमें खड़े मसालों को सेक कर पाउडर बनाया जाता है. इसमें धनिये के बीज, जीरा, सौंफ और सुखी लाल मिर्च का प्रयोग किया जाता है.

आप इस करी पाउडर का प्रयोग किसी भी भी सब्ज़ी बनाने में कर सकते है, यह उसको अलग स्वाद और फ्लेवर देगा। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. धंसक मसाला पाउडर रेसिपी
  2. अचारी मसाला पाउडर रेसिपी
  3. चेट्टिनाड मसाला पाउडर रेसिपी  

Cuisine: Asian
Equipments Used: Mason Jar
Prep in

5 M

Cooks in

5 M

Total in

10 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 4 बड़े चम्मच धनिये के बीज
  • 2 बड़े चम्मच जीरा
  • 2 बड़े चम्मच सौंफ
  • 5 सुखी लाल मिर्च
  • 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर

How to make करी पाउडर रेसिपी - Curry Powder Recipe

  1. करी पाउडर रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में धनिये के बीज, जीरा, सौंफ डाले और 5 मिनट के लिए सेक ले. 

  2. 5 मिनट के बाद इसमें सुखी लाल मिर्च डाले और 2 मिनट के लिए और सेक ले. 

  3. गैस बंद करें और मिश्रण को ठंडा होने दे. ठंडा होने के बाद एक मिक्सर ग्राइंडर में हल्दी पाउडर के साथ डाले और पाउडर बना ले. 

  4. आप करी पाउडर तैयार है. आप इस करी पाउडर का प्रयोग किसी भी भी सब्ज़ी बनाने में कर सकते है, यह उसको अलग स्वाद और फ्लेवर देगा।

Read English version of the same recipe -> Curry Powder Recipe