आलू बोंदा रेसिपी - Potato Bonda Recipe Flavoured With Sambar Powder in Hindi

आलू बोंदा दक्षिण भारतीय रेसिपी है जिसे आप स्नैक के लिए धनिया पुदीना चटनी और मसाला चाय के साथ परोस सकते है. आप इसका आनंद बारिश के दिनों में भी उठा सकते है.

Swathy Nandhini
आलू बोंदा रेसिपी - Potato Bonda Recipe Flavoured With Sambar Powder in Hindi
360 ratings.

आलू बोंदा एक दक्षिण भारतीय स्नैक है जिसे हर घर में बनाया जाता है. इसमें गरम मसाला और सांबर पाउडर का प्रयोग किया गया है जो इसका स्वाद और भी बढ़ाता है. यह स्नैक आपको हर चाय की हर दूकान पर बनाया जाता है. 

आलू बोंदा को शाम के नाश्ते के लिए धनिया पुदीना चटनी और मसाला चाय के साथ परोसे।

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई है तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. बेक्ड केले के चिप्स रेसिपी 
  2. चना दाल वडा रेसिपी 
  3. पालक पकोरा रेसिपी 

Prep in

10 M

Cooks in

20 M

Total in

30 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • तेल , तलने के लिए, प्रयोग अनुसार
  • बैटर (घोल) बनाने के लिए
  • 3 बड़े चमच्च कॉर्न फ्लौर
  • 1/2 कप बेसन
  • 1/2 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चमच्च गरम मसाला पाउडर
  • हींग , चुटकी भर
  • कुकिंग सोडा  , चुटकी भर
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • स्टफींग (भरने) के लिए
  • 2 आलू , उबालकर, छीलकर मैश कर ले
  • 1/2 कप हरे मटर
  • 1 छोटा चमच्च जीरा
  • 1/2 छोटा चमच्च राइ
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • हींग , चुटकी भर
  • 2 छोटे चमच्च सांबर पाउडर
  • 1/2 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च धनिया पाउडर
  • 2 छोटे चमच्च तेल , गरम

How to make आलू बोंदा रेसिपी - Potato Bonda Recipe Flavoured With Sambar Powder in Hindi

  1. आलू बोंदा बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री तैयार कर ले.

  2. एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें राइ, जीरा डाले और तड़कने दे. तड़कने के बाद इसमें हरे मटर डाले और मिला ले.

  3. 1 मिनट के बाद इसमें मैश किया हुआ आलू, थोड़ा पानी और नमक डाले। मध्यम आंच पर 2 मिनट के लिए पका ले.

  4. 2 मिनट के बाद इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हींग, सांबर पाउडर और धनिया पाउडर डाले। मिला ले और पकने दे. 

  5. मैश करते रहे और पानी के खतम हो जाने तक पकाते रहे. इसमें 4 से 5 मिनट लगेंगे। गैस बंद करें और ठंडा होने के लिए अलग से रख दे. 

  6. ठंडा होने के बाद इसके गोल गोल बॉल्स बना ले और अलग से रख दे. 

  7. एक कढ़ाई में तेल गरम होने के लिए रख दे. 

  8. बैटर (घोल) बनाने के लिए एक बाउल में कॉर्न फ्लौर, बेसन, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, हींग, कुकिंग सोडा, नमक और थोड़ा पानी डालकर घोल बना ले. ध्यान रखें घोल ज्यादा पतला न हो. 

  9. अब आलू की बॉल्स को इस घोल में डाले और अच्छी तरह से कोट कर ले. इसके बाद इसे एक एक करके गरम तेल में डाले और हर तरफ से सुनहरा होने तक पका ले. 

  10. इस बोंदा को किचन टॉवल पर रखें ताकि यह अधिक तेल सोख ले. गरमा गरम परोसे। आलू बोंदा को शाम के नाश्ते के लिए धनिया पुदीना चटनी और मसाला चाय के साथ परोसे।

Read English version of the same recipe -> Potato Bonda Recipe Flavoured With Sambar Powder

आलू बोंदा रेसिपी - Potato Bonda Recipe Flavoured With Sambar Powder in Hindi is part of the Recipe Contest: South Indian Cooking