बेक्ड केले के चिप्स रेसिपी - Baked Banana Chips Recipe

स्वाद से भरपूर और सेहत के लिए भी अच्छी, बेक्ड केले के चिप्स को शाम के वक़्त मसाला चाय के साथ परोसे।

Pooja Thakur
बेक्ड केले के चिप्स रेसिपी - Baked Banana Chips Recipe
803 ratings.

हम सबको केले के चिप्स अच्छे लगते है लेकिन कभी कभी हम इसे परहेज करते है क्यूंकि यह तले हुए होते है. इसलिए हम आपके लिए यह रेसिपी लाए है जिसमे चिप्स को बेक्ड किया गया है. आप इसे अपने स्नैक बॉक्स में भी पैक कर सकते है.

बेक्ड केले के चिप्स को शाम के वक़्त मसाला चाय के साथ परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई है तो, आप यह भी स्नैक्स के लिए बना सकते है 

  1. टमाटर चाट बनारसी स्टाइल 
  2. मैकरोनी चाट 
  3. आयंगर स्टाइल मसाला टोस्ट 

 

Cuisine: Kerala Recipes
Course: Snack
Diet: Vegetarian
Prep in

10 M

Cooks in

35 M

Total in

45 M

Makes:

3-4 Servings

Ingredients

  • 3 कच्चा केला , छीलकर पतला काट ले
  • 1/2 बड़ा चमच्च पैपरिका पाउडर
  • 1/4 बड़ा चमच्च काली मिर्च पाउडर
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 1 बड़ा चमच्च ओलिव का तेल , प्रयोग अनुसार

How to make बेक्ड केले के चिप्स रेसिपी - Baked Banana Chips Recipe

  1. बेक्ड केले के चिप्स रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में केला, पैपरिका पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नमक, ओलिव का तेल डाले और मिला ले.  

  2. सबको मिला ले और देखे के केले अच्छी तरह से मसाले में मिल गए हो.

  3. ओवन को 200 डिग्री सेलसियस पर 10 मिनट के लिए पहले से गरम कर ले. केले को बेकिंग शीट में पार्चमेंट पेपर पर फैला ले.

  4. 20 से 25 मिनट के लिए बेक करें। देखे की चिप्स क्रिस्प हुई, अगर नहीं तोह क्रिस्प होने तक और बेक करें। 

  5. बेक्ड केले के चिप्स को शाम के वक़्त मसाला चाय के साथ परोसे।

Read English version of the same recipe -> Baked Banana Chips Recipe