चकुंदर सलाद रेसिपी - Simple Steamed Indian Beet Salad Recipe

चकुंदर सलाद एक स्वादिष्ट सलाद रेसिपी है जो बनाने में बहुत सरल है और आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है. इसे बनाए और अपने रोज के खाने के साथ परोसे।

Archana's Kitchen
चकुंदर सलाद रेसिपी - Simple Steamed Indian Beet Salad Recipe
644 ratings.

चकुंदर सलाद रेसिपी एक सरल और सेहतमंद रेसिपी है जिसमे चकुंदर/बीटरूट को उबाल कर इसका प्रयोग किया जाता है. इसके ऊपर नमक, काली मिर्च और जीरा पाउडर भी डाला जाता है जो इसे और अच्छा फ्लेवर देता है. 

चकुंदर सलाद रेसिपी को गुजराती दाल, भिंडी मसाला और फुल्का के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. पुदीना प्याज कचुम्बर सलाद रेसिपी
  2. कचुम्बर सलाद रेसिपी  
  3. कच्चे आम और ककड़ी का सलाद रेसिपी 

Cuisine: Indian
Course: Appetizer
Diet: Vegetarian
Prep in

5 M

Cooks in

20 M

Total in

25 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 4 चकुंदर
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • काली मिर्च पाउडर , प्रयोग अनुसार
  • जीरा पाउडर , प्रयोग अनुसार
  • 1 छोटा चम्मच निम्बू का रस
  • चाट मसाला पाउडर , प्रयोग अनुसार

How to make चकुंदर सलाद रेसिपी - Simple Steamed Indian Beet Salad Recipe

  1. चकुंदर सलाद रेसिपी बनाने के लिए चकुंदर को आधा काट ले. चकुंदर को प्रेशर कुकर में 1/2 कप पानी के साथ डाले और 6 से 7 सिटी आने तक के लिए पका ले. गैस बंद कर दे. प्रेशर अपने आप निकलने दे. 

  2. कुकर खोले, चकुंदर को निकाले और ठंडा होने के लिए अलग से रख दे. 

  3. ठंडा होने के बाद, इसका छिल्का निकाले और चकुंदर को गोल और पतला काट ले.

  4. नमक, काली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, चाट मसाला पाउडर और निम्बू का रस डाले और अच्छी तरह से मिला ले. परोसे। 

  5. चकुंदर सलाद रेसिपी को गुजराती दालभिंडी मसाला और फुल्का के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Simple Steamed Indian Beet Salad Recipe